Posts

Image
प्रखंड स्तरीय विराट रौतिया सम्मेलन बोलबा आज सम्पन्न हो गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रोहित सिंह एवं इकाई के सभी पदाधिकारी, जिला छात्र संघ के अध्यक्ष जगरनाथ जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा जिला के हॉकी महासचिव मनोज कोनबेगी के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे जिसमें प्रथम वक्ता के रूप में छात्र संघ अध्यक्ष जगरनाथ जी को बुलाया गया था तथा अनेकों वक्ताओं ने अपना विचार प्रस्तुत किये।    जिला छात्र संघ ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुवे फुटबॉल टूर्नामेंट  में द्वितीय स्थान प्राप्त की तथा अन्य प्रतियोगिता में भी अपना स्थान बनाये रखने में अफल हो पाएं।    सभी खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी है। इस प्रोग्राम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी आयोजन कर्ता बधाई के पात्र हैं।

Rautia picnic sundergarh ,odisa 2019

Image
#रौतिया_पिकनीक__सुन्दरगढ़_ओड़िसा_2019 #Org_by- #Routia_Youth_consolidation_Odisha #Pic- Neha Singh (Odisha)

Rautiya samaj kandora ,kunkuri chatisgarh 2019 program

Image
अखिल भारतीय रौतिया विकास परिषद द्वारा कंडोरा कुनकुरी में दिनांक 24/12/2019 को वार्षिक खेल खुद और महासम्मेलन का आयोजन किया गया

Sadan samaj Rautia west Bangal

Image
#सदान_रौतिया_समाज_जागरूकता_सभा पश्चिम बंगाल के डुवार्स मालबाजार में दिनांक 01/12/2019 को सभा की गयी। इस सभा में समाजिक एकता को मजबूत करना, समाज को जागरूक करना, समाजिक विकास पर पहल, समाज के भटकते युवा पीढ़ी को एकत्रित करना, समाज के युवाओं में बढ़ता नशापान को रोकना, हमारी सदान समुदाय के सभी जाती गोष्ठी को एकजुट कर एक मंच पार लाना, हमारी सदानी (सादरी/नागपुरी) भाषा संस्कृति का संरक्षण करना, छत्तीसगढ़, जशपुर में 24/12/2019 को रौतिया समाज मिलन समारोह में असम बंगाल की ओर से भी भाग लेने पर चर्चा की गयी। किसी भी जाती समाज, समुदाय या राजनीति पार्टी हो अगर इनके लीडर सही न हो तो सब बर्बाद हो जाते हैं। #रौतिया_युवा_संगठन आप सभों से आशा करता है कि आप लोग अपने निजी स्वर्थ लाभ के लिए समाज को झूठा बयान खोखला निति किसी भी प्रकार का झुठा लोभ लालच दिखाकर समाज के भोले भाले लोगों को गुमराह कर गलत दिशा में मत ले जाईयेगा। क्योंकि समाज के लोग आप सभों पर आंख मूंद कर भरोसा करता है क्योंकि जानता आंधा होता है, जनता आप सबकी आंखो से देखती है, आप गलत को सही बतायेंगी तो जनता सही मान लेती है, आम को कटहल कहेंगे तो ह

Rautia meeting west Bangal darjiling

Image
🚩⚔️ #सदान_रौतिया_समाज_पश्चिम_बंगाल_प्रदेश_समिति की बिजलीमुनी चाय बगान (दार्जिलिंग) में साधारण बैठक सभा की गयी। जिसमें समाजिक समस्याओं पर चर्चा की गयी और उस पर पहल करने की बात कही गयी, अपने रौतिया को एकजुट एकता जागरूकता करने के साथ ही बंगाल के तराई डुवार्स सदान बहुल क्षेत्र है लेकिन सदानों में जागरूकता एकता और एकजुटता बिल्कुल नहीं है, सदानों को एकजुट और संगठित होना है, सदान बिल्कुल संगठित नहीं हैं जिसका फायदा सदानों को गुमराह कर दुसरे संगठन के लोग उठाते हैं, बिखरे हुए अपने सदानों को एकजुट करना समाजिक एकता बनाना और सदानों को एकमंच पर लाने पर चार्चा की गयी। बैठक सभा में मुख्य रूप से उपस्थित थे कृष्णा सिंह रौतिया, दिनेश सिंह रौतिया तथा काफी संख्या में समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

असम रौतिया समाज

Image
🚩⚔️#असम_प्रदेश_रौतिया_समाज_संस्कार_समिति_सभा 17/11/2019 दिनांक रविवार।⚔️ 🚩🚩⚔️ #जय_भवानी_जय_रौतिया⚔️🚩🚩

West Bangal Rautia samaj

Image
#17_Nov दिनांक रविवार को पश्चिम बंगाल के डुवार्स के मालबाजार शहर में सदान रौतिया समाज की चिंतन बैठक सभा की गयी। इस बैठक में असम प्रदेश सदान रौतिया समाज संस्कार समिति के प्रतिनिधि अध्यक्ष- रायचंद्र सिंह, राजू सिंह रौतिया, बीजू सिंह रौतिया, पुतूल रौतिया इत्यादि शामिल थे। प.बंगाल सदान रौतिया समाज की ओर से कृष्णा सिंह रौतिया, दिनेश सिंह, पुसा सिंह रौतिया, रामानंद सिंह इत्यादि उपस्थित थे। इस बैठक सभा में समाज के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी और उस पर पहल करने की बात कही गयी। जिसमें मुख्य विषय था- समाजिक एकता को मजबुत करना समाज में भाईचारा बनाना, अपनी सदानी यानी सादरी भाषा संस्कृति का संरक्षण करना इत्यादि मुख्य विषय था जिस पर पहल किया जाएगा। श्री दिनेश सिंह ने कहा कि जिस तरह असम बंगाल में हम सदानों की भाषा संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा आदिवासी संगठनों के नेताओं द्वारा उसे देखते हुए हम सदानों को एकजुट होकर आगे आना होगा और हम सदानों की मातृभाषा के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकना होगा,आदिवासी संगठनों के नेताओं को बार बार सादरी को आदिवासीयों का भाषा बताना बंद करना होगा,,, हमें बताना होगा