Posts

Showing posts from December, 2018

बोलबा रौतिया समाज 21 वार्षिक सम्मेलन 2018

Image
बोलबा | प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस हाई स्कूल मैदान में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद की ओर से महासम्मेलन की शुरुआत हुई। पाकरबहार और सुगाडोंगर के पाहनों ने भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत की। प्रमुख सुरजन बड़ाईक ने शहीद बख्तर साय और मुंडल सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण किया। बालक हॉकी में पहले दिन तिलईजारा ने टकबा को 1-0 से, बालक वर्ग के फुटबॉल मैच में पालेमुंडा ने बुंबुल्डा को एक शून्य से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। बालक हॉकी में 28, बालिका हॉकी में छह और बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने निबंधन कराया है। प्रखंड सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को प्रभातफेरी, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। दोपहर में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक विमला प्रधान शामिल होंगे। आयोजन में रामप्रसाद सिंह, धनेश सिंह, देवकुमार सिंह, रामरतन सिंह, बिरसू सिंह, जहुरन सिंह, कमला देवी, कलावती देवी, नरोत्तमा देवी आदि सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

रौतिया महासम्मेलन व खेलकुद छतीसगढ़ 2018

Image
#छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय रवतिया समाज विकास परिषद  के द्वारा आयोजित किया गया रौतिया  संम्मेलन खेल कूद प्रतियगिता  2018 मे जसपुर जिला के चरईडाड़ फूटबाल और कबड्डी टीम विजयी रही ।और क्रिकेट में आरा टीम विजय रही ।

Rautia chatisgarh दोकड़ा जसपुर program 2018

Image
अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिसद द्वारा  डोकड़ा ,जसपुर,छत्तीसगढ़ में महासमेलन व वार्षिक खेल कूद का आयोजन किया गया ।

Rautiya yuwa picnic 2018 ,perwa ghagh, ranchi

Image
रौतिया युवा संघ रांची द्वारा हर वर्ष की भांति इस साल भी वनभोज का आयोजन किया गया ।इस बार दिनांक 23/12/2018 दिन रविवार को पेरवाघाघ जल प्रपात ,तपकरा ,तोरपा ,रांची में पिकनिक का आयोजन हुआ ।