बख्तर साय और मुंडल सिंह की वीरगाथा

04th April :
----------------
#1812 ई. में दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र में #बख्तर_साय (परगना : नवागढ़ वर्तमान पतराटोली प्रखंड रायडीह) एवं #मुंडल_सिंह (परगना : पनारी वर्तमान प्रखंड गुमला का उत्तरी भाग) दोनों जागीरदार, ने अंग्रेजों के खिलाफ भीषण युद्ध को अंजाम दिया | जब ब्रिटिश सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी को कर के रूप में 12,000 रुपये का भुगतान करने के लिए, छोटानागपुर के राजा गोविंद नाथ शहदेव को आदेश दिया, तो बख्तर साय ने जागीरदार के रूप में नवागढ़ परगना क्षेत्र के किसानों की ओर से इस कर का भुगतान करने से इनकार कर दिया। इसने एक लड़ाई को जन्म दिया जिसमें बख्तर साय ने हिरा राम को मार डाला, जिसे रातू राज-दरबार ने इस कर को एकत्र करने के लिए भेजा था ।
इस घटना की जानकारी मिलने पर इसे अंग्रेज सरकार के विरुद्ध विद्रोह मानते हुए रामगढ़ के मजिस्ट्रेट ने लेफ्टिनेंट एच. ओडोनेल के अगुवाई में हजारीबाग से एक सेना की टुकड़ी को भेजा, जबकि जशपुर और सरुगुजा (वर्तमान छत्तीसगढ़ में) के राजाओं को सभी ओर से घेराबंदी का निर्देश दिया गया | इस समय, मुंडल सिंह, बख्तर साय की  मदद करने के लिए नवागढ़ पहुंचे । यह लड़ाई दो दिन तक चली | बख्तर साय की  सेना में अधिकतर किसानों थे फिर भी इन्होने इस हमले को नाकाम करते हुए बासुदेव कोना की पहाड़ियों पर अपना ठिकाना बनाया एवं छापामार युद्ध नीति से इस पहाड़ी के नीचे ब्रिटिश सेना की घेराबंदी पर आक्रमण करते रहे |
लेकिन एक महीने बाद, रामगढ़ बटालियन के ई. रफ़ीज ने एक दूसरा फैसला किया, जिसमें दोनों के खिलाफ एक बड़ी सेना को भेजा गया । यह लड़ाई तीन दिन तक चली गई। ब्रिटिश सेना द्वारा अपनाई गयी कपट पूर्ण  रणनीति से बख्तर साय और मुंडल सिंह को जशपुर शासक रंजीत सिंह यहाँ शरण लेने को मजबूर होना पड़ा । उत्तरार्द्ध ने अपने विश्वास को धोखा दिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और कलकत्ता ले गया जहां उन्हें 4 अप्रैल 1812 को फांसी दे दी गयी |
*****
#Bakhtar_Say and #Mundal_Singh, two landowners, fought against the British in Chottanagpur region 1812 onwards. When the British government ordered Govind Nath Shahdeo, the king of Chotanagpur, to pay Rs.12,000 as tax to the East India Company, Bakthar Say refused on behalf of the peasants of the Navagarh Raidih area. This provoked a fight in which Bakhtar Say killed Hira Ram, the Ratu courtier sent to collect this tax.
The magistrate of Ramgarh then sent an army from Hazaribagh under Lieutenant H. Odonel, while reaching out to the kings of Jashpur and Sarguja (in present-day Chhattisgarh) to surround Say from all sides. At this time, Mundal Singh reached Navagarh to help Bakhtar Say. The battle lasted two days. Say's army made up of farmers of the area held off the British, something the kings and rulers of Navagarh, Panari and Gumla had failed to do.
But a month later, E. Rafreez of Ramgarh Battalion planned a second charge against both, leading a large army. This battle lasted three days. Say and Singh were forced to seek shelter with Jashpur ruler Ranjeet Singh. The latter betrayed their confidence and they were arrested and taken to Calcutta where they were executed on 4 April, 1812.
Words Courtesy : The Hindu.
******

Comments

Popular posts from this blog

Bakhtar say and mundal Singh information

बख्तर साय और मुंडल सिंह का जीवन