रौतिया बैठक झारबेड़ा ,#rautiya meeting jharbeda

अंचलीय रौतिया समाज विकास परिषद के द्वारा गांव-झारबेड़ा ,ब्लॉक- नवगांव ,जिला- सुन्दरगढ़ ,ओड़िसा में दिन रविवार को बैठक की गयी ।।कमिटी का गठन करते हुए गणेश सिंह को अध्य्क्ष के रूप में चुना गया ।देव सिंह ,गुलाब सिंह के भरपूर सहयोग से बैठक सफल रहा।बैठक में सलाहकार के रूप में बिराधो सिंह ,सुखदेव सिंह मौजूद थे। बैठक के उद्देश्य और चर्चा के मुख्य बिंदु -* 1*शिक्षा के महत्व और सभी के परिवार के बच्चो को स्कूल से जोड़ने की मुहिम पर चर्चा ,*2* पिछड़ेपन को दूर करने में सबकी जिमेवारी का बोध *3* समाज के लोगो के पास जो यातायात के साधन हैं उसे सामाजिक और जनकल्याण कार्य में लाने की पहल *4* बैक से जुडी समस्या  को सुलझाने और मदद करने की पहल  ,*5* सरकारी सुविधा के लाभ लेने पर चर्चा ,*6*सशक्त समाज के निर्माण पर चर्चा । प्रत्येक सप्ताह एक बैठक करने का निर्णय भी किया गया ।  



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बख्तर साय और मुंडल सिंह की वीरगाथा

Bakhtar say and mundal Singh information

बख्तर साय और मुंडल सिंह का जीवन