रौतिया समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने केंद्र स्तर पर हो रहा पहल – विष्णु देव साय

रौतिया समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने  केंद्र स्तर पर हो रहा पहल – विष्णु देव साय

जशपुर:-  जिला अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद का 4 दिवसीय सम्मेलन एवं खेल कूद प्रतियोगिता का सोमवार को केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ|कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथियों द्वारा भारत माता के प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।समाज के कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का बाजे गाजे के साथ माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोंगों को श्री साय ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल का जीवन में विशेष महत्व है। खेल से जीवन में अनुशासन और संघर्ष की प्रेरणा मिलती है।किसी भी समाज का विकास तभी होगा जब समाजजनों में आपसी भाईचारा और एकता होगी। क्योंकि एकता के बिना संगठित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।उन्होंने कहा का रौतिया समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है,इन्ही समाज के बख्तर साय, मुण्डल सिंह जैसे कई लोंगो ने स्वतन्त्रा संग्राम में भाग लेकर देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।श्री साय ने कहा कि रौतिया समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने द्वारा पूर्व में केंद्र भेजा गया है, साथ ही केंद्र में मंत्री जुवेल उरांव सहित कई विभाग के मंत्रियों से सौजन्य मुलाकात कर पहल करने का आग्रह किया गया है,जो आने वाले समय में रौतिया समाज की प्रमुख मांग भी पूरा करने का प्रयाश किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

बख्तर साय और मुंडल सिंह की वीरगाथा

Bakhtar say and mundal Singh information

बख्तर साय और मुंडल सिंह का जीवन